RSMSSB JRA Final Result 2024 Out | Check Now

राजस्थान के RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board) की और से किए गए Exam जो की Junior Accountant और तहसील राजस्व लेखाकार का फाइनल रिजल्ट 17 दिसम्बर 2024 को घोषित कर दिया गया है। जिस किसी उम्मीदवार ने इस भर्ती परीक्षा मे भाग लिया हो वे अपना परिणाम rsmssb की अफिशल वेबसाईट या फिर हमारे दिए गए डायरेक्ट रिजल्ट लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते है । इसका परिणाम पीडीएफ़ जो हमे अफिशल वेबसाईट से प्राप्त हुआ है उसके आधार पर Junior Accountant और तहसील राजस्व लेखाकार की भर्ती परीक्षा मे 4928 उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन हुआ है ।

JRA Final Result 2024 जारी

Junior Accountant और तहसील राजस्व लेखाकार सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा 2024 के फरवरी माह मे आयोजित की गई थी। इस लिखित परीक्षा मे जिन योग्य उम्मीदवारों को चयन हुआ उनका Document Verification की प्रोसेस 2024 के जून माह मे पूरी हो गई थी । लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के बाद जो योग्य उम्मीदवार पाए गए को Junior Accountant और तहसील राजस्व लेखाकार के लिए अंतिम रूप से चुना गया

Junior Accountant रिजल्ट Overview

DescriptionInformation
विभागRSMSSB
Post NameJunior Accountant और तहसील राजस्व लेखाकार
Total Vacancies5388
Exam Date11/02/2024
Result Date17/12/2024
Selected Candidate4928
Official websitehttps://rsmssb.rajasthan.gov.in/
Our Websitehttps://resultalrts.com/

JRA Final Result Download 2024

Junior Accountant और तहसील राजस्व लेखाकार का फाइनल रिजल्ट rsmssb की अफिशल वेबसाईट – https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर 17/12/2024 को इसके फाइनल रिजल्ट को जारी कर दिया गया है इसका फाइनल रिजल्ट एक पीडीएफ़ मे जारी किया गया है जिसमे सभी सलेक्टेड उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए है। सब उम्मीदवर चेक और डाउनलोड कर सकते है उम्मीद है काफी भाइयों ने डाउनलोड कर दिया हो और काफी भाइयों को अगर डाउनलोड करने मे किसी भी तरह की दिक्कत या रही है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लेवे ।

  • सबसे पहले आपको rsmssb की अफिशल वेबसाईट – https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ को अपने फोन या leptop मे ओपन कर लेना है ।
  • ओपन होने के बाद आपको वेबसाईट के रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक कर देना है ।
  • रिजल्ट सेक्शन मे आपको JrAccountant & TRA 2023 पर क्लिक कर देना है जो की सबसे ऊपर होगा ।
  • इसके बाद आपके सामने इसके रिजल्ट का पीडीएफ़ ओपन हो जाएगा उसमे इस परीक्षा मे सेलेक्टेड उम्मीदवारों के रोल नंबर शो हो जायेगे ।
  • अब इस पीडीएफ़ को डाउनलोड पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है ।

निष्कर्ष : आज के इस आर्टिकल ने हमने Junior Accountant और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा के फाइनल रिजल्ट की जानकारी दी है उम्मीद है जानकारी अच्छी लगी होगी और ऐसे साथी जिन्हे रिजल्ट डाउनलोड करने मे दिक्कत हो रही होगी उनकी हेल्प हुई होंगी । धन्यवाद