RRB Technician Admit Card 2024

Railway Recruitment Board (RRB) अपनी Official Website पर RRB Technician के लिए 15.12.2024 को ऐड्मिट कार्ड जारी करेगा , अफिशल जानकारी के अनुसार RRB Technician के ऐड्मिट कार्ड परीक्षा से ठीक 7 दिन पहले Railway Recruitment Board अपनी वेबसाईट पर जारी कर देगा तो ऐसे  उम्मीदवार जिन्होंने भी RRB Technician के लिए आवेदन किया है वे अपना ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है 

Railway Recruitment Board (RRB) ने RRB Technician की एक Notification pdf जारी किया है जिसमे 14,298 वैकन्सी RRB Technician के Group I और Group III के खाली पदों की पूरी जानकारी दी गई है 

RRB Technician Admit Card 2024

Railway Recruitment Board (RRB) ने अपनी Official Website पर  RRB Technician के लिए संशोधित नई परीक्षा तिथि जारी की है | नई जानकारी जो इसकी अफिशल वेबसाईट से प्राप्त हुई है उसके अनुसार अब इसकी परीक्षा 19/12/2024 से 29/12/2024 तक होंगी | ऐड्मिट कार्ड की बात करे तो ऐड्मिट कार्ड 15/12/2024 को इसकी वेबसाईट पर जारी कर दिए जायेगे | 

जिस किसी Candidate ने भी इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है वो सब एक बार इसकी अफिशल वेबसाईट पर जाकर अपने आवेदन की स्थति देख लेनी है स्वीकत उम्मीदवार को RRB Technician के इस परिखा मे उपस्थित होना होगा 

Selection Process

इस भर्ती मे चयन के लिए निम्नलिखित प्रकिरया है 

  • Computer-Based Test (CBT)
  • Document Verification
  • Medical Examination

इसकी परीक्षा की बात करे तो वह कंप्युटर आधारित CBT Test के रूप मे आयोजित की जाएगी जिसमे स्टूडेंट्स को इस परीक्षा मे टोटल 100 नंबर के 100 MCQ Quections देखने को मिलेंगे जो के सवाल का 1 नंबर होगा | विधार्थी को ये सवाल 90 मिनट की अवधि मे करने होंगे | और प्रत्येक गलत सवाल करने पर ⅓ नंबर कट कर दिया जाएगा 

DescriptionInformation
Vacancy NameRailway Recruitment Board (RRB)
Total Post14298
Admit Card Available15 Dec 2024
City Information10 Dec 2024
Exam date19th,20th,23th,24th,28th and 29 Dec 2024
Exam Mode CBT Test
Official Websitehttps://www.rrbcdg.gov.in/

RRB Technician Admit Card डाउनलोड कैसे करे 

इस भर्ती परीक्षा के ऐड्मिट कार्ड परीक्षा के ठीक 4 दिन पहले वेबसाईट पर अपलोड किए जायेगे 

  1. सबसे पहले हमे इसकी अफिशल वेबसाईट पर चले  जाना है – https://www.rrbapply.gov.in/
  2. वेबसाईट ओपन होने के बाद आपको Notification सेक्शन पर जाना है 
  3. वहा पर आपको RRB Technician Admit Card 2024 पर क्लिक करना है 
  4. क्लिक करने के बाद आपको आपकी डिटेल्स डालनी है – Rgistration No. , Password , Birthdate etc..
  5. इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है 
  6. आपका ऐड्मिट कार्ड शो हो जाएगा डाउनलोड प्रिन्ट निकाल लेनी है |

Admit Card क्या जानकारी मिलेगी ?

जैसा की आपको पता ही होगा बिना ऐड्मिट कार्ड मे परीक्षा कक्ष मे प्रवेश नहीं मिलेगा बाकी ऐड्मिट कार्ड पर उम्मीदवार की जानकारी Name , Bithdate , Father name , Address साथ ही उम्मीदवार के डिजिटल हस्ताक्षर साथ मे उसका पासपोर्ट साइज़ फोटो होगा , रोल नंबर जो इस परीक्षा के लिए मिला होगा और सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा की जानकारी  शिफ्ट का समय , टाइमिंग , परीक्षा दिनांकआदि देखने को मिलेगा 

Exam के टाइम यह ध्यान रखे 

सबसे पहले परीक्षा की बात करे तो आपको अपना ऐड्मिट कार्ड का प्रिन्ट निकलवा लेना है ध्यान से उस पर लिखे निर्देश को पढ़ लेना है आपको सब समझ या जाएगा की किन बातों का ध्यान रखना है बाकी आपको अपने परीक्षा की दिनांक और जगह को सही से पढ़ लेना है |

उसके बाद निर्देश मे लिखे ड्रेस कोड को भी पढ़ लेना है परीक्षा देने जाते समय आपको ऐड्मिट कार्ड , 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो , 2 आईडी प्रूफ लेके जाना है और परीक्षा से ठीक 30 मिनट पहले आपको परीक्षा केंद्र पर पहुच जाना है और शांति से अपना पेपर करना है